रायबरेली: नहाने के दौरान गंगा में डूबा युवक, तलाश जारी
रायबरेली, अमृत विचार। दोस्तों संग गेगासो के शिवपुरी गंगा घाट पर स्नान करने गया युवक गहरे पानी में समा गया। साथ स्नान कर रहे अन्य युवक तैर कर बाहर निकलने में सफल रहे। गंगा में डूबे युवक की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में उसकी तलाश कर रही है।
लालगंज थाना क्षेत्र के डिहवापर पूरे अम्बरबीर गांव निवासी सत्यम यादव पुत्र रामचंद्र यादव सोमवार को अपने साथियों के साथ सरेनी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गंगा घाट पर स्नान करने गया था नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहराई में चला गया अगल-बगल स्थान कर रहा है अन्य साथियों ने इसी तरह बाहर निकाल कर शोर शराबा किया तब जाकर स्थानीय पुलिस में अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश में जुड़ गए सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
ये भी पढ़ें -तीन महीने में एक कदम आगे नहीं बढ़ी धोखाधड़ी की जांच-काेर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था केस
