बरेली: विजिलेंस की टीम ने किला में बोला धावा, 11 घरों से पकड़ी बिजली चोरी...FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: किला क्षेत्र में जेई ने चेकिंग के दौरान 11 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इसके अलावा फरीदापुर चौधरी गांव में विजिलेंस की टीम कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी।

शहर और देहात में लगातार बिजली संकट हो रहा है। विभाग का दावा है कि ओवरलोडिंग की वजह से फाल्ट हो रहे हैं। विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर रणविजय सिंह ने मॉर्निंग रेड करने के आदेश दिए हैं। एसडीओ भगवान दास के निर्देश पर बुधवार सुबह किला के बजरिया फीडर क्षेत्र में जेई गयादीन ने चेकिंग की और 11 घरों से बिजली चोरी पकड़ी। लोग कटिया डालने के साथ ही मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहे थे। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आकाशीय बिजली गिरते ही जमीन में धंस गया किसान, मौत

संबंधित समाचार