बरेली: एसई ग्रामीण बने अयोध्या के चीफ इंजीनियर, कई इंजीनियरों के भी ट्रांसफर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जिले में विद्युत निगम के ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता (एसई) अशोर कुमार चौरसिया को प्रोन्नत कर अयोध्या का चीफ इंजीनियर बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के एक्सईएन उमेश चंद्र सोनकर व ओपी पाल और सिविल लाइंस एसडीओ विजय कुमार कन्नौजिया का भी दूसरे जिले में ट्रांसफर किया गया है। 

वहीं गुरुवार को एसई ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने भमोरा सब स्टेशन के जेई ओम प्रकाश को विद्युत परीक्षण शाला, आंवला के जेई राम कुमार वर्मा को भमोरा सब स्टेशन, बरसेर सब स्टेशन के जेई हृदेश कुमार को आंवला ग्रामीण का जेई बनाया है। इसके अलावा आंवला में तैनात जेई मुकेश कुमार को बरसेर सब स्टेशन का चार्ज दिया है। 

बहेड़ी के पचपेड़ा में तैनात जेई नीरज कुमार को कांधरपुर, जेई पवन चंद्रा को बहेड़ी, कांधरपुर में तैनात जेई अजय कुमार यादव को फतेहगंज पश्विमी, फतेहगंज पश्विमी में तैनात जेई सुशील कुमार को धौराटांडा और धौराटांडा के राजू सागर को अलीगंज सब स्टेशन पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली गैंगवार: होटल-कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई देखी तो राणा हुआ प्रकट, मौके पर पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

संबंधित समाचार