पीलीभीत: मिष्ठान व्यापारी के घर लाखों की चोरी, सोता रहा परिवार नहीं लगी भनक..पुलिस छानबीन में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। पूरनुपर के मिष्ठान व्यापारी के मकान में छत के रास्ते घुसे चोर नकदी और जेवरात समेत लाखों का सामान समेट ले गए। परिवार वाले सोते रहे और उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो सकी। सीओ पूरनपुर ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।  
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला चौक के रहने वाले कुलदीप गुप्ता की घर से सटी हुई मिठाई की दुकान है।

सोमवार रात वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गए। देर रात छह के रास्ते चोर मकान में घुस गए। इसके बाद कमरे में पहुंच गए। सेफ का लॉकर तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए। खास बात रही कि परिवार के छह सदस्य सोते रहे और उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी।

मंगलवार सुबह जागने पर घटना का पता चला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीओ पूरनपुर आलोक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। इस दौरान आसपास की छतों को भी चेक किया गया। अब पुलिस सीसीवीटी फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें। पीलीभीत: शातिर गोमांस तस्कर शाहिद उर्फ मल्लू की 1.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क...गिरोह बनाकर करता है गोकशी

संबंधित समाचार