देवरिया में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, पटरी के पास भैंस चराते समय हुआ हादसा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

देवरिया, अमृत विचार। जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के सोहनपुर ढाले के पास शुक्रवार को दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी ने बताया कि भाटपार रानी क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी रामनाथ प्रसाद(70) और अकली देवी(60) आज सुबह भैंस चरा रहे थे। इसी बीच उनकी भैंसे रेलवे ट्रैक पर चली गई। 

बिहार के तरफ से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों अपनी भैंसों को रेलवे ट्रैक से हटाने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गए। रामनाथ प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल अकली देवी की देवरिया मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि इस हादसे में दो भैंसों की भी ट्रेन की चपेट में आने मृत्यु हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली: अधिवक्ताओं का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी, नए कानून का कर रहे विरोध

संबंधित समाचार