बरेली: पार्किंग की थी जरूरत मगर स्काईवॉक पर खर्च कर डाले 10 करोड़
पौने दो साल में बनकर तैयार हुआ मगर जाम की समस्या और बढ़ेगी
बरेली, अमृत विचार। पटेल चौक पर बिना ठोस कार्य योजना के बनकर तैयार हुआ स्काईवॉक लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पौने दो साल से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं और आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ेगी। लोगों का कहना है कि जिस बाजार में पार्किंग की सबसे ज्यादा जरूरत थी, वहां पर इसके निर्माण में 10 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
स्मार्ट सिटी मिशन का लक्ष्य शहरों में जीवन स्तर में सुधार और सुगम यातायात प्रबंधन करना है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत पटेल चौक पर स्काईवाॅक बनाने का प्रस्ताव फरवरी 2021 में पास हुआ था और काम अप्रैल 2022 में शुरू हो सका। इसका काम जनवरी 2023 में पूरा होना था लेकिन सितंबर 2023 में भी काम अधूरा होने पर कार्यदायी संस्था पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अक्टूबर में काम पूरा नहीं होने पर संस्था को काली सूची में करने की चेतावनी दी गई लेकिन काम समय पर पूरा नहीं हुआ।
अब अधिकारी काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन इसके संचालन का टेंडर ही नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कार्यों को कराने के लिए एक बोर्ड गठित है। इसमें अधिकारी शामिल हैं। बोर्ड को सलाह देने के लिए एडवाइजरी फोरम कमेटी भी है। इसमें मेयर, सांसद, मंत्री, विधायक और आर्किटेक्ट शामिल हैं। हर छह महीने में एडवाइजरी कमेटी की बैठक भी होती है। बैठक में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर कमेटी के सदस्य बोर्ड को सुझाव देते हैं लेकिन स्काईवॉक के निर्माण पर न तो किसी ने कोई सुझाव दिया और न ही इसके औचित्य पर कोई सवाल खड़ा किया।
पार्किंग बनती तो ज्यादा फायदा होता
स्काईवाक शुरू होने के बाद लोगों को इसका कितना फायदा मिलेगा यह कहना अभी मुश्किल है। लोगों का कहना है कि इसके शुरू होने के बाद जाम की समस्या और बढ़ जाएगी। इससे बाजार में आने वाले लोगों की भी परेशानियां बढ़ जाएंगी। जिस जगह पर स्काईवॉक बनाया, वहां पर यदि पार्किंग बनती तो बाजार में आने वाले लोगों को अधिक फायदा होता। लोगों का कहना है कि न तो बोर्ड और न ही एडवाइजरी कमेटी ने जाम की समस्या पर ध्यान दिया।
स्काईवाॅक लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है। उसके संचालन के लिए निविदा निकाली गई है। संचालन होने के बाद लोगों को इसका फायदा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे-सुनील कुमार यादव, एसीईओ स्मार्ट सिटी
स्काईवाॅक बड़े शहरों की तर्ज पर बनाया गया है। इसका काम पूरा हो गया है और जल्द ही लोगों के लिए खोला जाएगा। इसमें दुकानें होंगी और आने-जाने वालों को सुविधा होगी। अगर कोई कमी होगी तो दूर कर लिया जाएगा-डाॅ. उमेश गौतम, महापौर
ये भी पढ़ें- बरेली: नालियों में मिलने लगा लार्वा, बारिश के बाद बढ़े मलेरिया के मरीज
