दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दो बसें अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, एक की मौत, 17 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला गांव के समीप शनिवार की सुबह एक ई-रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बसें अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए।

क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान बस चालक राम गोपाल (35) के रूप में की गई है।

राव ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब एक बस के चालक ने ई-रिक्शे से टक्कर से बचने के लिए ब्रेक लगाए, जिसके बाद दूसरी बस के चालक ने भी ब्रेक लगाए, जिससे बस पलट गई। उन्होंने बताया कि दोनों बसें राजस्थान से हरिद्वार जा रही थीं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

ये भी पढ़ें -मायावती ने दिया बड़ा बयान, "बाबा समेत अन्य दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई... सरकार को राजनैतिक स्वार्थ में नहीं पड़ना चाहिए ढीला"

संबंधित समाचार