कासगंज: बरसात से गिरी जिला पंचायत भवन की दीवार, एक वर्ष पहले ही हुआ था निर्माण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। शनिवार की दोपहर हुई मुसलाधार बारिश से एक वर्ष पहले बनाए गए जिला पंचायत भवन की दीवार धरासाई हो गई। ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है। बड़ा हादसा होते होते टल गया है।

शहर के अशोकनगर में बीते वर्ष जिला पंचायत के भवन का निर्माण हुआ था। निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की पोल शनिवार को हुई मुसलाधार बारिश ने खोल दी। भवन की बीते वर्ष बनाई गई दीवार धरासाई हो गई। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन बड़ा हादसा होते होते टल गया है। 

यदि दीवार बरसात के समय न गिरी होती और कभी गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि यहां बरसात के चलते आवागमन नहीं था, लोग घरों में थे। बाहर बच्चे भी नहीं खेल रहे थे। जबकि यहां आवासीय बस्ती है, बच्चे यहां खेलते रहते हैं। घटना में दीवार के मलबे में दबकर एक ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हुआ है। 

स्थानीय लोगों का कहना था कि भले ही बरसात की वजह से ही दीवार गिरी है, कहीं न कहीं निर्माण में गुणवत्ता की कमी रही है। इसके निर्माण की जांच होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- कासगंज: पटियाली में अपंजीकृत अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिकों का मुद्दा सीएम तक पहुंचा

संबंधित समाचार