बरेली: टैक्स जमा करने के लिए लोग तैयार, मगर बिलों में गलतियों की भरमार
नगर निगम में कर जमा करने के लिए पहुंच रहे भवनस्वामियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का समाना
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम में कर जमा करने के लिए पहुंच रहे भवनस्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिलों में गलतियों की भरमार होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि वे टैक्स जमा करना चाहते हैं, लेकिन जमा ही नहीं हो रहा है।
शनिवार को नगर निगम के टैक्स विभाग में कर जमा करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत गलत बिल के कारण हो रही है, जिसे ठीक कराने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। कुछ भवनस्वामियों ने कहा कि वह कई बार निगम के चक्कर लगा चुके हैं, मगर हर बार अलग- अलग समस्या बता कर उन्हें टरका दिया जाता है। बताते हैं कि सर्वे के दौरान जिन घरों के गृहस्वामी नहीं मिले थे, उनकी आईडी का मिलान नहीं हो पा रहा है, इस वजह से टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है।
दो बार कर जमा करने के लिए नगर निगम में आ चुके हैं, लेकिन हर बार यही कहा जा रहा है कि जीआईएस सर्वे के आधार पर ही टैक्स जमा होगा। जबकि पहले से ही सभी दस्तावेज यहां दर्ज हैं- नरेश कुमार सिंह
पेयजल कनेक्शन न होने के बाद भी लगातार जलकर बिल में लगकर आ रहा है। शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है-नरेंद्र गंगवार
ये भी पढ़ें- बरेली: बर्दाश्त नहीं होगा किसानों का शोषण, नकली बीज बेचने वालों पर करें सख्ती- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
