बरेली: बर्दाश्त नहीं होगा किसानों का शोषण, नकली बीज बेचने वालों पर करें सख्ती- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही
सर्किट हाउस में कृषि मंत्री ने मंडलीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। किसानों का शाेषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकली खाद और बीज बेचने वालों पर अधिकारी सख्त कार्रवाई करें। कोई भी किसान सम्मान निधि से वंचित नहीं रहना चाहिए। ये बातें कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शनिवार को सर्किट हाउस में कृषि विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहीं।
उन्होंने कहा कि किसानों काे दुकानों पर आसानी से खाद और बीज उपलब्ध हो रहा है या नहीं इसकी सत्यता जांचने के लिए समय-समय पर छापेमारी करें। उन्होंने कहा कि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इससे किसान ज्वार, बाजरा, मक्का, उड़द, मूंग की बोआई अभी नहीं कर पाएंगे। बारिश रुकने के बाद या फिर ऊंचे खेतों पर ही बोआई संभव है, लेकिन बीज आ चुका है ताे उसे समय से किसानों में वितरण करा दिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कीटनाशक में मिलावटखोर हेराफेरी न कर सकें, इस पर भी अधिकारियों को नजर रखनी है। मंत्री ने बैठक में श्री अन्न (मोटा अनाज) उत्पादन पर जोर दिया। कहा कि श्री अन्न से स्वास्थ्य पर प्रभाव, अच्छी उपज को लेकर लखनऊ में 19 से 21 जुलाई तक गोष्ठी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्राॅप सर्वे से किसानों को फायदा मिल रहा है।
किसान रजिस्ट्री बनने से नहीं कराना होगा बार-बार सत्यापन
8 जुलाई से 8 अगस्त तक किसान रजिस्ट्री कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है, इसमें किसानों का आधार कार्ड, गाटा संख्या अपलोड होगी, जिससे किसानों को बार-बार सत्यापन नहीं कराना होगा। इस दौरान सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक एमपी मौर्य, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि समेत जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी मौजूद रहे।
मंत्री ने लाभार्थी को दी ट्रैक्टर की चाबी
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने लाभार्थियों को बीज के किट बांटीं। पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लाभार्थियों को चयन पत्र वितरित किए। इसके अलावा सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के तहत फरीदपुर के निवासी नन्हे सिंह को कस्टम हायरिंग सेंटर में ट्रैक्टर की चाबी दी गई।
ये भी पढ़ें- बरेली गोलीकांड : राजीव राणा के भाई गौरीशंकर ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत अर्जी
