भाषा विश्वविद्यालयः समर्थ पोर्टल से प्रवेश प्रारंभ, विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, 5 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट
लखनऊ, अमृत विचार: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दी गई है। काउंसलिंग के दूसरे दिन भी काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने पहुंचकर अपनी काउंसलिंग कराई है। प्रवेश समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद ने बताया कि विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को काउंसिलिंग का दूसरा दिन रहा। सुबह से ही विवि परिसर में भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभ्यर्थियों द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से फीस जमा कर प्रवेश प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। प्रो. एहतिशाम अहमद का कहना है कि जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से काउंसिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सके हैं। उन्हें बुधवार को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है।
भुगतान के साथ वेबसाइट पर
प्रवेश समन्वयक ने बताया कि अभ्यर्थी एडमिशन की फीस समर्थ पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया से सम्बन्धित और अधिक जानकारी के भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट wwwkmclu.ac.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं। साथ ही भाषा विश्वविद्यालय में बने प्रवेश केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित
भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में तीर्थ अयोध्या टूरिज्म एण्ड फिल्म प्रोडक्शन फर्म द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से पांच विद्यार्थियों को चयनित किया गया। भाषा विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने बताया कि छात्रों को रोजगार देने के उद्देश्य से प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी मंगलवार को भी कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
इनका हुआ प्लेसमेंट
इस अवसर पर तीर्थ अयोध्या टूरिज्म एण्ड फिल्म प्रोडक्शन फर्म के सीईओ मनमीत गुप्ता ने पत्रकारिता विभाग के आयुषी सक्सेना, श्रेया शुक्ला, अनुष्का मिश्रा, अर्श रिजवी एवं मोहम्मद शोएब का चयन किया। चयन को लेकर कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ला, पत्रकारिता विभाग की विषय प्रभारी डॉ. रुचिता सुजय चौधरी, डॉ. शचीन्द्रनाथ शेखर सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः 9 कॉलेजों में कौशल आधारित कोर्स को अनुमति, कार्यपरिषद की बैठक में हुए अहम फैसले
