Kanpur में BJP पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन...जलकल अफसरों की घी-गुड़ से पूजा, उतारी आरती, अधिकारी कुर्सी छोड़कर भागे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जूही क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई और शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराजगी

कानपुर, अमृत विचार। जूही क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई करने और अधिकारियों द्वारा सुनवाई ने करने पर भाजपा की महिला पार्षद ने अनोखा प्रदर्शन किया। जलकल कार्यालय पहुंच पार्षद शालू कनौजिया ने अधिकारियों के सामने देसी घी और गुड़ चढ़ाया, इसके साथ ही 101 रुपये की दक्षिणा भी चढ़ाई और आरती की। पार्षद ने कहा कि महापौर से भी इस मामले में शिकायत करूंगी। पार्षद के विरोध प्रदर्शन के बीच जलकल अधिकारी भाग खड़े हुये। 

वार्ड-14 से महिला पार्षद शालू कनौजिया के प्रदर्शन से जलकल कार्यालय में हड़कंप मच गया। पार्षद ने अधिशासी अभियंता जलकल जोन-3 राजकुमार सिंह के सामने देसी घी का दिया जलाकर उनकी आरती उतारी और क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति को ठीक करने की मांग उठाई। 

पार्षद के प्रदर्शन से अधिशाषी अभियंता समेत अन्य अधिकारी और बाबू कुर्सी छोड़कर भाग गए। इसके बाद पार्षद ने खाली कुर्सियों को आरती उतारी और मेज पर गुड़ और देसी घी रख दिया। पार्षद ने कहा कि समस्या से निजात नहीं मिली तो इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा। जनता से भी प्रदर्शन कराऊंगी।

ये है समस्या

पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि जूही गढ़ा, राखी मंडी, संत रविदास नगर और नया पूर्वा में महीनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। क्षेत्र में मेट्रो ने लाइन ट्रांसफर के नाम पर तमाम जगह सीवर और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त कर दी है और कहीं-कहीं जलकल की भी पुरानी लाइनों के लीकेज नहीं ठीक किया जा रहे हैं। 

बारादेवी जोनल पंपिंग स्टेशन सफेद हाथी बना खड़ा है जो 25 सालों में अभी तक नहीं चालू हो पाया है। ओ-ब्लॉक सब्जी मंडी के लिए केडीए से जलकल और नगर निगम को जो धनराशि दिलाई थी, इस धनराशि से जलकल ने दो साल पहले ओ ब्लॉक सब्जी मंडी में ट्यूबवेल लगाया था। लेकिन वह ट्यूबवेल भी आज तक चालू नहीं हो पाया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: ट्रेन में सांप और यात्री 80 किमी तक डर के साये से करते रहे सफर...सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचते ही कोच से उतरकर भागे

संबंधित समाचार