Hardoi flood: शाहाबाद में उफान पर गर्रा नदी, कई गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। यूपी के अलग-लग जिलों में में बाढ़ के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। हरदोई जिले से सटे शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर के कई गाँवों में बाढ़ का पानी भरा है। वहीँ जिले की शाहाबाद तहसील में भी कई गांव बाढ़ के चलते डूबने लगे हैं। लगातार बांधों से पानी छोड़े जाने से शाहाबाद तहसील क्षेत्र में गर्रा नदी उफान पर आ गई है। इससे सटे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है।
तहसील क्षेत्र के गांव गुजीदेई ,परेली, पहाड़पुर,बरगदिया,कहारकोला,सिंगुलापुर, सूरापुर,बारी,राही, किलकिली ,बेझा ,ख्बाजगीपुर, रंधीरपुर,ललुआपुर, उमरिया , कालागाडा, सुहागपुर, झोथूपुर समेत कई गांवों में पानी भर गया है। जिसके कारण मुख्य मार्गों से इन गांवों का सम्पर्क कट गया है। बाढ़ के पानी से खेत जलमग्न हो गये जिसके कारण किसानों की खीरा,धान आदि फसलें बरबाद होने के कगार पर पहुंच गयी हैं। फसल बरबाद होने से किसानों का बड़ा नुक्सान हुआ है।
.jpg)
शाहाबाद क्षेत्र में बाढ़ के दृष्टिगत तहसील प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। क्षेत्र में एसडीएम पूनम भास्कर ने अपने लेखपाल व कानूनगो को भेज दिया है। उन्हें नुकसान का आंकलन कर पीड़ितों को राहत पहुँचाने के निर्देश दिए गए हैं।
हरदोई: तूफान पर दिखाई दे रही गर्रा नदी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 11, 2024
कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी#UttarPradesh #UPFloods #Video #Hardoi pic.twitter.com/IvzsetFqHA
ये भी पढ़ें -बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
