शांतिपुरी: 48 घंटे बाद भी नहीं मिली गौला में बही किशोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर-3 निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट की 14 वर्षीय पुत्री अनुष्का बिष्ट मंगलवार की शाम छह बजे पड़ोसी बच्चों के गौला नदी की ओर गई थी। जहां पैर फिसलने से वह गौला नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई। साथी बच्चों ने ने हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन को सूचित कर किशोरी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात लगभग नौ बजे पहुंचे एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार और पुलिस बल आदि ने भी सर्च अभियान चलाया, लेकिन कामयाबी न मिलने पर खटीमा से एसडीआरएफ को बुलाया गया।

एसडीआरएफ ने भी रात 10.30 बजे तक नदी के किनारों पर गहन छानबीन की लेकिन फिर भी किशोरी का पता नहीं चल पाया। बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम ने गौला नदी में सर्च अभियान चलाया। साथ ही ग्रामीणों ने भी नदी के किनारे काफी दूर तक तलाश की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चला।

इस दौरान टीम ने इमली घाट गेट से बंडिया किच्छा बैराज तक दो बार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब टीम शुक्रवार को रेस्क्यू आॅपरेशन के साथ ही डाॅग स्क्वाड की भी मदद लेगी। इधर किशोरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार