हरदोई: बाढ़ के बीच कपड़े उतारकर दुल्हन के घर पहुंची बारात, पानी-पानी हुए दूल्हे के अरमान    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। दूल्हा बन कर दुल्हन विदा कराने के लिए एक-एक लम्हे का इंतज़ार कर रहे राहुल के सारे अरमानों बाढ़ के पानी में धुल गए। कहारकोला में आई बाढ़ के बीच दूल्हा बना राहुल पूरी तैयारी से अपनी बारात ले कर निकला,लेकिन बीच रास्ते में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे अपने कपड़े उतारकर ससुराल का सफर तय करना पड़ा। अपनी बारात में राहुल ने ससुराल जाने के लिए कुछ दूरी नाव पर सवार हो कर की और फिर कुछ दूरी कपड़े उतार कर पैदल चल कर पूरी की। ये बारात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है।

36 (7) 

मिली जानकारी के अनुसार  शाहाबाद इलाके कहारकोला निवासी राहुल की शादी वहीं के काला गाड़ा की सोनी के साथ तय थी। कहारकोला में आई बाढ़ के बीच राहुल की बारात काला गाड़ा के लिए रवाना हुई। वैसे तो अरमान तो बहुत थे,लेकिन बाढ़ ने उन सब पर पानी फेर दिया। पहले तो बारात ने नाव पर सवार हो कर कुछ दूरी तय की,उसके बाद आगे चल कर न सिर्फ बारातियों को अपने कपड़े उतारने पड़े,बल्कि दूल्हे राजा ने भी कपड़े उतारे और उन्हे हाथ में लिए-लिए पानी में तकरीबन एक किलोमीटर तक पैदल चल कर जैसे-तैसे काला गाड़ा पहुंचें। दूल्हे राजा जिस हालात से हो कर गुज़रे,उस बारे में पूछने पर पहले तो कुछ शर्मिंदा हुए फिर बोले कि क्या करें,बाढ़ अकेले उन्ही के लिए नहीं,वो तो सब के लिए है। 

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: विद्यालय में गड़बड़ी पर बिफरे डीआईओएस, प्रधानाध्यापक समेत चार का रोका वेतन

संबंधित समाचार