हरदोई मेडिकल कॉलेज में सरेआम बाइक चोरी करते पकड़ा गया चोर, लोगों ने धुना
हरदोई। हरदोई मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के पास खड़ी बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया चोर खुद को उन्नाव ज़िले का रहने वाला बता रहा।
दरसअल मंगलवार को सुबह साण्डी थाने के हूंसेपुर निवासी राम सच्चे पुत्र महेश अपनी बहन संगीता को दवाई दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज आया हुआ था। यहां उसके ओपीडी के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर पर्चा बनवाने चला गया। जब वह कुछ देर बाद बाहर निकला तो देखा एक युवक उसकी बाइक स्टार्ट कर उसे ले कर जाने लगा।
इस पर राम सच्चे के शोर मचाने पर भीड़ उसके पीछे दौड़ पड़ी, इतने में गार्डों के गेट बंद कर दिया और बाइक लेकर भाग चोर को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने चोर को सौंप दिया। बाइक चोर ने अपना नाम सूरज पुत्र बाबू लाल निवासी ठकुराइन खेड़ा ज़िला उन्नाव बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Mumbai-Pune Expressway पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच की मौत, 42 घायल
