सितारगंज: अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने एसडीएम कोर्ट में की शादी, पुलिस बल रहा मौजूद 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

सितारगंज, अमृत विचार। एसडीएम कोर्ट में नानकमत्ता क्षेत्र के अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एसडीएम कोर्ट में पहुंचकर शादी की। प्रेमी जोड़े ने कुछ महीने पहले तहसील में शादी के लिए आवेदन किया था। तनाव को देखते हुए यहां भारी फोर्स तैनात की गई थी। 

नानकमत्ता क्षेत्र के सिख समाज से ताल्लुक रखने वाले युवक और मुस्लिम समुदाय से आने वाली युवती में कुछ समय से प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे इसलिए परिवार वाले राजी नहीं थे। इसके बाद दोनों ने एसडीएम कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद एसडीएम ने संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर आपत्ति मांगी थी।

आपत्ति नहीं आने पर दोनों की शादी को हरी झंडी मिल गई। शुक्रवार को दोनों एसडीएम कार्यालय में शादी करने पहुंचे तो युवती के पिता ने यह कहकर आपत्ति लगाई कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसके अलावा आपत्ति भी निर्धारित नियमों के अनुसार नहीं थी। इस पर एसडीएम ने आपत्ति खारिज करते हुए शादी को मंजूरी दे दी। इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शादी रचा ली। तनाव को देखते हुए एसडीएम कार्यालय में पुलिस फोर्स तैनात रही।

संबंधित समाचार