नानकमत्ता: स्कूल से बालिका का अपहरण, युवक को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नानकमत्ता, अमृत विचार। स्कूल से पांच वर्षीय बालिका का एक युवक ने अपहरण कर लिया। युवक उसे मोटर साइकिल से लेकर जा ही रहा था कि रास्ते में लोगों ने बच्ची की चीख-पुकार सुनकर दबोच लिया। 

थाना क्षेत्र के नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय में गांव की ही पांच वर्षीय हरजोत कौर पढ़ने आई थी। इंटरवेल के समय सभी बच्चे खेल रहे थे।

गांव के पूर्व प्रधान भुल्ली सिंह ने बताया कि एक युवक अपनी मोटर साइकिल से स्कूल पहुंचा। वह बच्ची का मुंह बंद कर मोटर साइकिल में बैठाकर फरार  हो गया। बच्ची की चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने स्कूल के अध्यापक को सूचना दी।

इस पर अध्यापक ने वहां के लोगों की मदद से उसका पीछा किया तो पास के गांव बरकी डांडी के पास दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित बच्ची के पिता कुलविन्दर सिंह निवासी नगला ने आरोपी गुरप्रीत सिंह निवासी बरखेड़ी बाजपुर के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार