Kanpur के उर्सला अस्पताल में घटिया गुणवत्ता की निकली एंटीबायोटिक दवा; जांच में हुआ खुलासा, दवाओं को हटाने के दिए गए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। उर्सला अस्पताल के फॉर्मेसी स्टोर की अप्रैल माह में औषधि विभाग की टीम ने जांच करके अमोक्सिसिल्लिन व पोटेसियम कलावूनेट इंजेक्शन 600 मिलीग्राम समेत कई दवाओं के नमूने लिए थे, इनको जांच के लिए टीम ने लखनऊ के राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा था। 

औषधि निरीक्षक रेखा सचान के मुताबिक अस्पताल में अमोक्सिसिल्लिन एवं पोटेसियम कलावूनेट इंजेक्शन 600 मिलीग्राम और अमोक्सिसिल्लिन एवं पोटेसियम कलावूनेट इंजेक्शन 1.2 ग्राम अधोमानक पाए गए हैं, जिनको हटाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए गए है। अस्पताल के निदेशक डॉ.एचडी अग्रवाल का कहना है कि यह दवाएं एंटीबोटिक है, यह दवाएं स्टोर से पहले ही हटा दी गई हैं। इन दवाओं से मरीजों को नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन असर जरूर कम होगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिजली का बिल बकाया है तो रहें सावधान! केस्को ने शुरू की कार्रवाई, एक ही दिन में काटे 1500 लोगों के कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

संबंधित समाचार