टनकपुर: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

टनकपुर: सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो सदस्य गिरफ्तार

टनकपुर, अमृत विचार। नेपाल में सस्ता सोना दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। गिरोह के दो और सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।     

बीती 15 जुलाई को कैद सिंह पुत्र स्व. संत किशोर, निवासी ग्राम गांधी गिधौर, पोस्ट गौझरिया पटिया, खटीमा, (उधम सिंह नगर) ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें आरोपित हरकेश मीना, सन्नी, छिन्दर कौर तथा परमजीत सिंह पर सस्ता सोना दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 3.20 लाख रुपये हड़पने और सन्नी नामक व्यक्ति द्वारा सोना दिखाकर उसे अपने साथ ले जाकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध धारा 323, 420, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश को सौंपी गई थी। साथ ही घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सर्विलांस की सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य परमजीत सिंह उर्फ  पम्मी पुत्र  विशन सिंह, निवासी ग्राम बिंदुखेड़ा, थाना रुद्रपुर और सोनू उर्फ सन्नी पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी ग्राम सरकड़ी, थाना केलाखेड़ा, (उधमसिंह नगर) को शारदा बैराज से पूर्व स्टोन क्रशर तिराहा पर कूड़े के ढेर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्टिका कार संख्या- यू0के 06, बीसी 3466 को भी जब्त कर लिया।

 दोनों आरोपित नेपाल जाने की फिराक में थे। टनकपुर के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शातिर किस्म के अपराधी हैं, और उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले के फरार चल रहे दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल गिरीश भट्ट शामिल रहे।

ताजा समाचार

लखनऊ: दस साल की नौकरी में कई मां और बच्चों की जान बचा चुकी नर्सें हुईं बेरोजगार, NHM ऑफिस से भी भगाया
पूर्व पुलिस आयुक्त ने न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा, मांगा एक करोड़ रुपये का हर्जाना, जानें मामला
देहरादून: 400 मजदूर जुटे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग ठीक करने में, 16 स्थानों पर पूरी तरह से वॉशआउट हो चुका है मार्ग
BJP और विपक्षी दलों से डगमगा रहा है जनता का विश्वास, बोलीं मायावती- UP विस उपचुनाव में बसपा के लिये मौका
लखीमपुर खीरी: घर के अंदर घुसकर युवक के सिर पर बांके से किया हमला
लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज