अयोध्या: बकाया मानदेय को लेकर रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन, ब्लॉक ऑफिस पर लगाया ताला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तारून /अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम रोजगार सेवकों ने बकाया मानदेय को लेकर सोमवार को तारुन ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। सोमवार की सुबह 10 बजे ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर विभाग के सभी कार्यालय में अपना ताला लगा दिया। दोपहर तक विभागीय कर्मचारी बाहर टहलते नजर आए।
   
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सभी रोजगार सेवकों का मानदेय विगत मार्च माह से बकाया है। संघ के संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को शासन द्वारा बकाया मानदेय की धनराशि उपलब्ध कराए जाने के बावजूद मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुए एक माह का भी मानदेय भुगतान नहीं किया गया। जिससे हम सभी के सामने रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन लेने पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाशंकर सिंह, संयुक्त विकास अधिकारी उमेश कुमार कौशल ने समझा बुझाकर जल्दी भुगतान कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में शैलेंद्र तिवारी, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, कांति वर्मा, पार्वती, गंगा सागर, सुनील कुमार, किरन, अमरावती आदि रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -हरदोई: शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, बाद में किया इनकार-पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार