कोलकाता-ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस सेवा मंगलवार तक स्थगित
कोलकाता। कोलकाता को बांग्लादेश की राजधानी ढाका से जोड़ने वाली 'मैत्री एक्सप्रेस' की सेवाओं को परिचालन संबंधी कारणों से मंगलवार तक स्थगित किया गया है। पूर्व रेलवे ने यह जानकारी दी। यह निर्णय बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच आया है। इन हिंसक प्रदर्शन में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की सेवाएं शनिवार से ही बंद कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस भी रविवार को रद्द कर दी गई।
ये भी पढ़ें -नेशनल हेराल्ड मामले में स्वामी, सोनिया और राहुल लिखित जवाब दाखिल करें : दिल्ली उच्च न्यायालय
