सीतापुर: गर्भवती महिला ने दिया अविकसित बच्चे को जन्म, देखने वालों का लगा तांता-जानिए क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीतापुर,अमृत विचार। विकासखंड सकरन इलाके में प्रसव के दौरान महिला ने चार हाथ पैर और दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के लिए आई महिला ने अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देने की सूचना से अस्पताल में हड़कंप गया। सूचना के बाद स्थानीय लोगों का बच्चे को देखने के लिए तांता लग गया। अस्पताल में मौजूद स्टॉफ नर्स ने बच्चे द्वारा दूध न पीने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। महिला द्वारा जन्मे नवजात का एक शरीर पूरी तरह से स्पष्ट था, जबकि दूसरे शरीर का आधा अंग बना हुआ था।
                             
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहान में ग्राम किरतापुर निवासी रामपाल अपनी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार सुबह तड़के करीब 3 बजे पीएचसी लेकर पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में स्टॉफ नर्स के अलावा कोई और न होने के चलते गेट पर ही बच्चे को जन्म दिया। सूचना के बाद नर्स ने बच्चे और मां को अस्पताल में भर्ती कर उसकी देखरेख की। अस्पताल में बच्चे के जन्म की बात इलाके में फैलते ही बच्चे को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। हॉस्पिटल में मौजूद स्टॉफ नर्स राजकुमारी ने बताया कि नवजात बच्चे के दो शरीर थे। जन्म के बाद बच्चा दूध नहीं पी पा रहा था, इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर करने की कागजी कार्रवाई चल रही थी कि तभी उसकी मौत हो गई। 

स्टॉफ नर्स ने बताया कि बच्चे के पैदा होते ही न सिर्फ हॉस्पिटल स्टाफ अपितु बच्चे के परिवार वाले भी सकते में आ गए। दो मुँह और चार हाथ व चार पैर वाले इस बच्चे को देख पहले तो उसकी मां भी डर गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। 

ये भी पढ़ें -हजारों की संख्या में CM आवास घेरने लखनऊ पहुंचे किसान, पुलिस से हुई नोकझोंक

संबंधित समाचार