ED ने अमेरिकी महिला से साइबर धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अमेरिका की एक महिला से कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी करने से संबंधित एक मामले में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने सोमवार रात धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत लक्ष्य विज को हिरासत में लिया। 

सूत्रों के मुताबिक, विज को शहर की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है, जहां ईडी हिरासत में पूछताछ करने के लिए उसे रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध करेगी। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमेरिकी महिला से कथित तौर पर ठगी करने से जुड़े साइबर धोखाधड़ी के मामले में जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: सेना के सतर्क जवानों ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल 

संबंधित समाचार