Kanpur: गोपालपुर गांव में डिफेंस कारिडोर के लिए भूमि चिह्नित...अब यूपीडा की सहमति के बाद अधिसूचना जारी होगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

260 हेक्टेयर भूमि का सर्वे राजस्व विभाग ने किया

कानपुर, अमृत विचार। डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार के लिए राजस्व विभाग ने साढ़ गांव से सटे गोपालपुर गांव की 260 हेक्टेयर भूमि का सर्वे किया है। भूमि का नजरी नक्शा बनाकर प्रशासन ने उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन को भेजा है। वहां से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राजस्व विभाग की हरी झंडी ली जाएगी और फिर भूमि के अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी होगी। प्रशासन को भूमि अधिग्रहण के लिए बजट का आवंटन प्राधिकरण ही करेगा। इसमें किसानों के साथ ही ग्राम समाज की भूमि भी है जिसका पुनर्ग्रहण किया जाएगा।

नर्वल तहसील के साढ़ गांव में 213 हेक्टेयर (526 एकड़) में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित है। यहां अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 499 एकड़ भूमि में एम्यूनेशन कांप्लेक्स (अस्त्र-शस्त्र निर्माण क्षेत्र) स्थापित किया है। इसका उद्घाटन भी हो चुका है और उत्पाद बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने यहां कुंग आर्मर, एमकेयू समेत आधा दर्जन और कंपनियों को भूमि आवंटित किया है। एमकेयू कई देशों के सैनिकों के लिए हेलमेट, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि उत्पाद बनाती है।

कंपनी यहां इकाई लगाने की तैयारी में है। डिफेंस कॉरिडोर के पास से ही रिंगरोड और रमईपुर- घाटमपुर- हमीपुर- कबरई समानांतर राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रस्तावित है ऐसे में यहां रक्षा उत्पादों के उत्पादन के लिए कई कंपनियां भूमि मांग रही हैं। भूमि की बढ़ी डिमांड को देखते हुए ही यहां कॉरिडोर के विस्तार की योजना है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम नर्वल ने भूमि का सर्वे कराया और प्रस्ताव तैयार किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासन के प्रस्ताव पर जल्द ही प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में मुहर लग जाएगी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। 

डिफेंस कॉरिडोर के विस्तार से यहां नए उद्योग लगेंगे और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। युवाओं का बड़े शहरों की ओर पलायन भी रुकेगा। 
- मानस सेठ, युवा उद्यमी 

यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। जल्द से जल्द विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए।- उमंग अग्रवाल, फीटा महामंत्री 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: छापेमारी में राशन दुकान में मिली गड़बड़ी, रिपोर्ट...इतने बोरी गेहूं और चना मिला कम

संबंधित समाचार