Kanpur News: छापेमारी में राशन दुकान में मिली गड़बड़ी, रिपोर्ट...इतने बोरी गेहूं और चना मिला कम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

दयालपुरम के क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद हुई छापेमारी

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर, दयालपुरम के क्षेत्रीय लोगों ने बिना अंगूठा लगवाए राशन बांटे जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद खाद्य विभाग ने राशन की दुकान में छापेमारी की, जहां स्टॉक से कम राशन और अभिलेखों में गड़बड़ी मिली। खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने राशन दुकानदार के खिलाफ नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

खाद्य पूर्ति निरीक्षक राम निरंजन ने बताया कि गणेश शंकर उचित दर विक्रेता की दुकान में राशन बांटने में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। छापे के दौरान जब राशन दुकानदार से अभिलेख मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया। दुकान में 1295 पात्र गृहस्थी कार्ड आवंटित हैं। इसके सापेक्ष 799 कार्ड धारकों को ई-पास मशीन से आधार प्रमाणीकरण के बाद राशन बांटा गया है। राशन भी दुकान में न रखकर दूसरी जगह रखा गया था। जू

न माह के लिए आवंटित राशन और बांटने के बाद बचे राशन के स्टॉक में अंतर मिला है। वितरण के बाद दुकान में 50 किलो वजन वाली 104 बोरी गेहूं और 172 बोरी चावल होना चाहिए था, जबकि उसके पास 53 बोरी गेहूं और 64 बोरी चावल कम मिला।

खाद्य निरीक्षक ने बताया कि कम राशन के बारे में पूछताछ करने पर दुकानदार ने बताया कि वितरण में सहयोग करने वाले विश्वजीत सिंह ने 90 कुंतल राशन चोरी कर लिया। साथ ही इलेक्ट्रानिक कांटा साथ ले गए।

ये भी पढ़ें- Kanpur: खेल विभाग ने UPCA पर बकाये का बाउंसर मारा...ग्रीनपार्क में 27 सितंबर को इनके बीच खेला जाना है मैच

संबंधित समाचार