काशीपुर: कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। बोरिंग के लिए कार्य पर लाए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर हत्या किये जाने का शक जताया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चारों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला मुरादाबाद थाना भगतपुर के ग्राम बढ़ापुरा मंझरापुरी निवासी किरनवती ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि भूपेंद्र सिंह व होराम सिंह निवासी मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, अशोक सिंह व हरि सिंह निवासी ग्राम बढ़ापुर मंझरापुरी जिला मुरादाबाद उसके पति रामपाल सिंह को बोरिंग करने की बात कहकर काशीपुर लेकर आए थे। बीती 30 अप्रैल को बोरिंग के कार्य में देरी होने पर भूपेंद्र सिंह व होराम सिंह ने उसके पति को लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित भूपेंद्र सिंह के मकान में रोक लिया था।
1 मई 2024 की सुबह उसके जेठ धर्मपाल सिंह को अशोक सिंह ने बताया तुम्हारे भाई रामपाल सिंह की छत से गिरकर मौत हो गई है। सूचना पर जब उसके जेठ घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि उसके पति का शव भूपेंद्र सिंह के मकान के पास नाली किनारे पड़ा हुआ था। उसके पति के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने उसके पति का पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया। प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी अक्सर मजदूरी को लेकर उसके पति के साथ मारपीट किया करते थे।
आशंका जताई कि उसके पति के साथ मारपीट कर उन्हें छत से फेंक कर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में 3 मई को कोतवाली पुलिस में और 7 मई को बांसफोड़ान पुलिस चौकी में तहरीर दी गई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। फिर उसने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई, वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज लिया है।