Fatehpur: पति-पत्नी में हुआ झगड़ा; दोनों हाइटेंशन लाइन के पोल पर चढ़े, घंटों से चल रहा ड्रामा, पुलिस कर रही उतारने का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थाना क्षेत्र के परान का डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में पत्नी से झगड़ पति हाई टेंशन लाइन की पोल पर चढ़ गया। पत्नी भी उसे नीचे उतारने के लिए मान मनौवल करती हुई बिजली की पोल पर चढ़कर बैठ गई। ग्रामीणों के समझाने के बाद भी दोनों नीचे नहीं उतरे।

थाना क्षेत्र के संगोलीपुर मडैयन गांव निवासी पप्पू निषाद की शादी साल भर पहले परान का डेरा गांव निवासी बुधराज की बेटी केसिया के साथ हुई थी। अभी हाल ही में करीब 15 दिन पहले केसिया अपने मायके परान का डेरा गांव में आई हुई थी। दो-तीन दिन पहले बुधराज अपनी पत्नी को लेने परान का डेरा आया हुआ था। 

जहां मंगलवार की दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कुछ देर बाद मामला और बिगड़ गया जिसके बाद पप्पू गुस्से में आकर घर से बाहर चला गया। इस दौरान उसकी पत्नी केसिया भी उसका पीछा करते हुए पहुंच गई। इटरौरा गांव के समीप पहुंचते ही पप्पू निषाद हाई टेंशन लाइन की पोल पर चढ़कर इंसुलेटर में बैठ गया। पत्नी उसे नीचे उतरने के लिए मान-मनौवल करती रही। 

लेकिन वह नीचे नहीं उतरा जिसके बाद पत्नी भी हाई टेंशन लाइन की पोल पर चढ. कर बैठ गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घंटों दोनों के उतारने का प्रयास किया। लेकिन दोनों बिजली के पोल से नीचे नहीं उतरे। कुछ देर बाद मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को लगी तो आनन-फानन में दोनों मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और दमकल विभाग की टीमें दंपति को नीचे उतारने के प्रयास में लगी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बीजेपी महिला मोर्चा की टोलियां कुंडी खटखटाकर मांगेंगी सीसामऊ में वोट; जिलाध्यक्ष बोले- विपक्ष द्वारा फैलाए भ्रम को करेंगे दूर

 

संबंधित समाचार