प्रतापगढ़ : किशोरी से गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पहुंचा बुलडोजर
लोकेशन न मिलने पर आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम
रानीगंज /प्रतापगढ़, अमृत विचार : इलाके में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर दी। घर पर बुलडोजर पहुंचने पर हड़कम्प मच गया। परिजनों को आरोपियों को हाजिर करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
रानीगंज क्षेत्र की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया। मंगलवार दोपहर तक दबिश देने के बाद जब आरोपियों का पता न चला तो पुलिस टीम व राजस्व टीम बुलडोजर लेकर गांव पहुंच गई। शाम करीब चार बजे बेलसंडी गांव पहुंचकर आरोपियों के घरों को चिन्हित कर राजस्व विभाग की टीम उनके घरों की नाप जोख शुरू कर दिया। गांव में बुलडोजर और राजस्व टीम द्वारा नाप जोख देख घर के लोग सहम गये।
आरोपियों के परिवार के लोग अपने बच्चों की करतूत पर शर्मिंदा दिखे। नायब तहसीलदार बृजेश कुमार ने बताया कि एसडीएम पट्टी के निर्देश पर बेलसंडी गांव पहुंचकर आरोपियों के घरों की नाप जोख की जा रही है। राजस्व टीम में बृजेश कुमार नायब तहसीलदार,अरुण प्रताप सिंह राजस्व निरीक्षक,राम यश मौर्य,खुर्शीद आलम,रजनीश पांडेय लेखपाल मौजूद रहे। इसके अलावा इंचार्ज कोतवाल दीप नारायण, उप निरीक्षक अजीत सिंह, इंद्रेश कुमार लक्ष्मीकांत सिंह, संतोष पासवान, महिला उप निरीक्षक अर्चना समेत भारी पुलिस बल गांव में मौजूद रहा।
मौके पर दो बुलडोजर खड़ा करके आरोपियों के परिजनों को आरोपियों को हाजिर करने का समय दिया गया। राजस्व टीम व पुलिस कार्यवाही के कारण गांव के ज्यादातर घरों में ताला लटका रहा, लोग अपना घर छोड़कर निकल गए। दरवाजे पर केवल मवेशी ही नजर आ रहे हैं। कुछ घरों में वृद्ध महिलाएं दिखीं। लोकेशन मिलने पर एसओजी की टीम एवं थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा की टीम आरोपियों की तलाश करती रही।
यह भी पढ़ें-दुस्साहस : सैन्यकर्मी ने दरोगा से हाथपाई कर महिला सिपाही की वर्दी फाड़ी
