हरदोई : पाली का एक और निजी हास्पिटल सीज़, पुलिस को दी गई तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

फर्जी एचआईवी पाज़िटिव की रिपोर्ट देने वाली लैब भी सीज

अमृत विचार, हरदोई । स्वास्थ्य महकमें ने एचआईवी पाज़िटिव की फर्ज़ी रिपोर्ट देने वाली लैब के अलावा निज़ामपुर पुलिया पर चल रहे निजी हास्पिटल को सीज़ कर दिया है। इसके साथ ही निजी अस्पताल और लैब संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

दरअसल, पाली थाना अंतर्गत भरखनी निवासी छुन्ने लाल ने सीएमओ से शिकायत की थी कि उसने अपनी पत्नी सुमन को डिलीवरी के लिए पाली के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया था। वहां से उसकी जांच लिखी गई, उसने निजी लैब में जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट में सुमन को एचआईवी पाज़िटिव बताया और निजी हास्पिटल में उसे उसी रिपोर्ट के नाम से डराते हुए 55 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। उसने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी थी। मंगलवार को नोडल अधिकारी डा.पकंज मिश्रा अपनी टीम के साथ पाली पहुंचें, उन्होंने वहां के मोहल्ला भगवंतपुर में निजी लैब और निज़ामपुर पुलिया पर चल रहे निजी हास्पिटल, दोनों को सीज़ किया। उसके बाद उन्होंने लैब व हास्पिटल संचालक के अलावा आशा बहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सारे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

घर पहुंच कर दर्ज किए बयान

नोडल अधिकारी डा.पकंज मिश्रा भरखनी गांव पहुंचे और वहां छुन्ने लाल के बयान दर्ज किए,उन्होंने सुमन के बच्चे को अपनी गोद में ले कर खिलाया,छुन्ने लाल से की गई कार्रवाई के बारे में पूछा। डा.मिश्रा कुछ गांव वालों से भी बातचीत कर उन्हे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया,साथ ही सरकारी इलाज कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : किशोरी से गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पहुंचा बुलडोजर

 

संबंधित समाचार