जौनपुर: बजट किसानों, युवा, महिला शक्ति को समर्पित- प्रो. मानस पांडेय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रबंध अध्ययन संकाय में शिक्षक- विद्यार्थियों ने की बजट पर चर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग में केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण देखा गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर विस्तार से चर्चा की।

पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. मानस पांडेय ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट किसानों, युवाओं एवं महिला शक्ति को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें सरकार ने 500 बड़े उद्योगों में इंटर्नशिप अनिवार्य करके युवाओं को उद्योग के प्रति स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया है। दीर्घकालीन अर्थव्यवस्था के संचालन के लिए बजट में उठाए गए समग्र कदम दूरगामी परिणाम देने वाले हैं।

विभाग के शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बजट में स्लैब रेट में परिवर्तन की उम्मीद व्यक्त की थी, जो अपेक्षित रूप में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डिडक्शन में परिवर्तन 50 हजार से 75 हजार किया गया, जो आम आदमी के लिए बहुत फायदेमंद नहीं है। इसे एक लाख तक किया जाना चाहिए। शिक्षक अंजनी कुमार मिश्र ने बजट में रोजगार के अवसरों में वृद्धि को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इससे गरीब, युवा और किसान को नौकरी में लाभ के अवसर बढ़ेंगे। 

शिक्षक डॉ. रोहित पांडेय ने बीकॉम ऑनर्स के छात्रों के साथ पेंशनभोगियों के लिए डिडक्शन के आंकड़े को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की चर्चा की। उन्होंने बजट में मुख्य रूप से कृषि और बाढ़ की समस्याओं के समाधान के लिए और भी धनराशि सरकार को देनी चाहिए। शोध छात्र नितिन चौहान ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। 

उन्होंने कहा कि 1.52 लाख करोड़ रुपये की राशि महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए आवंटित की गई है। इसके साथ ही, शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस अवसर पर डा. निशा पांडेय, डॉ. सुनील कुमार सिंह, शशिकांत मौर्य, उत्सव सिंह, नितीन सिंह, मुहम्मद तबीज, सुजीत कुमार, फरान अख्तर, गौरी सेठ, सलोनी साहु आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

सोने-चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने से सराफा कारोबारियों में ख़ुशी की लहर-विनीत सेठ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया। नए बजट में सोने-चांदी की इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने से सराफा कारोबारियों में ख़ुशी की लहर है।

वीनीत सेठ

पूर्वांचल की प्रतिष्ठित सराफा प्रतिष्ठान गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने प्रसन्न्ता जाहिर करते हुए कहा कि बजट में सोने व चांदी में 15 प्रतिशत इम्पोर्ट को घटा कर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे जंहा ग्राहकों को भारी भरकम लाभ होगा। वहीं इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से इन धातुओं की अवैध तस्करी में भारी कमी आयेगी।

ये भी पढ़ें- इनर व्हील क्लब जौनपुर का पदग्रहण समारोह सम्पन्न, चुनी गईं अध्यक्ष ममता और सचिव शोभा

संबंधित समाचार