धारचूला: काठमांडू में Plane Crash, बड़ी अनहोनी टली

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

धारचूला, अमृत विचार। नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 19 लोग सवार थे। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का यह विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल समेत उन्नीस लोग सवार थे। विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद पूरा इलाका धुंएं के गुबार से आच्छादित है।

संबंधित समाचार