बरेली: SDM ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी समेत 13 से मांगा स्पष्टीकरण, कहा-मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बरेली, अमृत विचार। दो दिन पूर्व हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी सहित 13 अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

22 जुलाई को सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया था। इसमें उप मुख्य चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर, सहायक विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर, सहायक विकास अधिकारी समितियां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विभाग, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील सदर, प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर, कैंट, सीबीगंज, भोजीपुरा, भुता अनुपस्थित रहे थे। एसडीएम ने इन सब को नोटिस जारी कर कहा है कि उनके गैर हाजिर रहने की वजह से संबंधित विभागों की शिकायतों का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस की उपस्थित पंजिका की जांच कर गैर हाजिरी दर्ज की है। साथ ही कहा है कि इस तरह की कार्यशैली से लग रहा है कि मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। निर्धारित समय में गैरहाजिरी का कारण न बताने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -कांवड़ यात्रा मार्ग में मांस की दुकानों को बंद करने के नगर निगम के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

संबंधित समाचार