कांवड़ यात्रा मार्ग में नहीं थम रहे सड़क हादसे, लखीमपुर में ट्रैक्टर-ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, 10 कांवड़िया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जनपद बहराइच के गूढ़ से कांवड़ लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रही कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में थाना खमरिया क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में करीब दस कांवड़िया घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घायलों का हाल जाना। हादसे के बाद हाईवे पर करीब दो घंटे जाम लगा रहा। सड़क हादसा पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शनिवार की सुबह हुआ। 

8 (21)

बहराइच जिले की तरफ से ट्रैक्टर-ट्राली से सवार होकर कांवडिया कांवड लेकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे थे। गांव खानीपुर के निकट ट्राली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली पलट गई और 10 कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खमरिया मनबोध तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे लऔर आनन फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर दो को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर रास्ता साफ करवाया। 

ये भी पढ़ें -Amrit vichar ground report: कक्षा एक और दो के बच्चों को नहीं मिली किताबें, पुरानी Books से हो रही पढ़ाई

संबंधित समाचार