लखनऊ: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
On
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर दो युवकों ने हत्या कर दी। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं हत्या की वजह जमीन का विवाद बताया जा रहा है।
मृतक युवक लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज का रहने वाला है। जिसका ओसामा है। ओसामा किसी कार्य से बाजार गया हुआ था। इसी दौरान दो युवक आये और चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों युवक फरार हो गए। हमले के बाद ओसामा जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:-IND vs SL T20 2024: भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई