बहराइच: खबर का असर...एनओसी के बगैर दुबई की सैर पर गए ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बुर्ज खलीफा के सामने ली गई सेल्फी के वायरल होने पर हुई जांच

बहराइच, अमृत विचार। विकास खण्ड शिवपुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात मो. अकदस द्वारा परीक्षा का हवाला देकर विभाग से अवकाश स्वीकृत कराया। परीक्षा के साथ अवकाश अवधि में विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर मो. अकदस दुबई की सैर पर चले गये और वहां के विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। इस खबर को अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। डीएम मोनिका रानी ने खबर का संज्ञान लेते हुए सीडीओ को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट के बाद ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

शिवपुर विकासखंड में मोहम्मद अकदस की तैनाती ग्राम विकास अधिकारी के पद पर थी। यह स्नातक परीक्षा के लिए अवकाश लिए थे। इसी अवधि में बिना एनओसी के दुबई सैर के लिए चले गए। इसके बाद इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस खबर को अमृत विचार अखबार ने 20 जून के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सीडीओ राम्या आर को जांच के निर्देश दिए थे। सीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को दी। 

WhatsApp Image 2024-07-29 at 16.26.21_515e3864

सीडीओ के निर्देश पर प्रकरण की जांच कर रहे जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा 26 जून को कारण बताओ नोटिस जारी कर सम्बन्धित कार्मिक से एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 03 जुलाई को प्रस्तुत किये गये स्पष्टीकरण के सन्तोषजनक न पाये जाने और उच्चाधिकारियों को गुमराह करके परीक्षा अवकाश लेकर विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर विदेश जाने का आरोप तय करते हुए ग्राम विकास अधिकारी मो. अकदस के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर विकास खण्ड नवाबगंज से सम्बद्ध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कोठवल गांव में चोरों का धावा, एक ही रात में खंगाले चार मकान, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार