हल्द्वानी: बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर डीडीए का शिकंजा

हल्द्वानी: बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर डीडीए का शिकंजा

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर और आसपास के क्षेत्रों में भवनों के बेसमेंट में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटरों का संचालन हो रहा है। इसका खुलासा सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के निर्देश पर हुई छापेमारी में हुआ।

हल्द्वानी में भवनों के बेसमेंट कई कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के निर्देश पर हुए छापे में यह बात सामने आई है। छापे में पता चला कि कई कोचिंग सेंटरों के पास निर्मित भवन के संबंध में मानचित्र और अभिलेख नहीं हैं।  

दिल्ली में एक भवन के बेसमेंट में बने कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। इस खबर के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया। जिला स्तरीय विकास प्रधिकरण के अपर सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार ने सोमवार को शहर के विभिन्न कांपलेक्सों के बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर छापा मारा। साईं कांपलेक्स के बेसमेंट में शिक्षा कोचिंग सेंटर स्वामी महेंद्र सिंह बिष्ट, कैटलिस्ट कोचिंग सेंटर स्वामी तनुज कांडपाल, जेएमडी मैथमैटिक्स क्लासेज और एडी स्कील डेवलपमेंट सेंटर स्वामी बिलआवेज संचालित हो रहा था।

कपिल कांपलेक्स के बेसमेंट में संचालित हो रहे कालराज क्लासेज स्वामी विशाला कालरा, बिष्ट क्लासेज एवं विक्टर कोचिंग सेंटर स्वामी डीसीएस बिष्ट का संचालन हो रहा था। दुर्गा सिटी सेंटर के बेसमेंट में कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर स्वामी दिनेश गोस्वामी, स्टडी शॉर्ट हैंड क्लासेज स्वामी दिनेश चंद्र भट्ट का भी निरीक्षण किया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों के स्वामियों से पूछताछ पर पता चला कि किसी के भी पास निर्मित भवन के संबंध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख नहीं हैं। साथ ही मौके पर पार्किंग की भी व्यवस्था नहीं है। कोचिंग सेंटर के संचालकों को अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नोटिस भेजा गया है, अगर वह तय समय में मानचित्र और अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाए तो प्रधिकरण के नियमों के तहत उक्त कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...