पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को अंतरिम जमानत मिली, जानिए क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य को एमपी एमएलए कोर्ट ने 12 अगस्त तक अंतरिम जमानत दे दी है। ये जमानत पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने के आरोप मामले में दी गई है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जमानत के लिए  50 - 50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पूर्व सांसद की तरफ दिए गए हैं। बता दें कि कोर्ट की तरफ से इस मामले में पूर्व में संघमित्रा मौर्य को हिरासत में लेने का वारंट जारी किया गया था। मंगलवार को अदालत में उनकी जमानत अर्जी की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत मिल गई है। 

ये भी पढ़ें -केरल भूस्खलन: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 93 हुई, बचाव अभियान में आई तेजी

संबंधित समाचार