चीनी मिल संघ के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार से जुड़े सुबूत तलाश रही टीम

 चीनी मिल संघ के पूर्व महाप्रबंधक के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, भ्रष्टाचार से जुड़े सुबूत तलाश रही टीम

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के पूर्व महाप्रबंधक दिनेश चंद्र गुप्ता के ठिकानों पर सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने बुधवार को छापेमारी की। उनके कठौता झील के पास विजयंतखंड स्थित आवास और विभूतिखंड स्थित एक होटल पर टीम ने सुबह से डेरा डाल रखा है। होटल और आवास के अंदर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। जो लोग अंदर पहले से मौजूद थे उन्हें बैठा लिया गया है और टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 

दिनेश चंद्र गुप्ता कुछ माह पहले ही चीनी मिल से सेवानिवृत्त हुए थे। टीम ने उनके आवास और होटल पर छापेमारी की। दोनों टीमें वहां दस्तावेज खंगाल रही है। 25 जुलाई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में शासन के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मूल रूप से औरैया जिले के ठठराई मोहाल निवासी दिनेश चंद्र गुप्ता का वर्तमान निवास गोमती नगर के विजयंत खंड में रहते है।

शासन के आदेश पर जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति पाए जाने पर विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) बी व 13 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शासन ने यह जांच विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने की थी।

आरोपी दिनेश चंद्र गुप्ता ने एक लोक सेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए जांच के लिए निर्धारित अवधि में अपनी आय के सभी ज्ञात व वैध स्रोतों से कुल 2,61,59,349 रुपये आय अर्जित की  इस अवधि में उनके द्वारा परिसम्पत्तियां खरीदने और भरण-पोषण पर कुल 3,57,14,886 रुपये व्यय किया गया। इस प्रकार उन्होंने अपनी आय के सापेक्ष 95,55,537 रुपये का अधिक व्यय किया। इस संबंध में दिनेश चन्द्र गुप्ता द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें -NHM: संविदा कर्मचारियों ने घेरा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास, कहा-आदेश के बाद भी नहीं मिला सेवा विस्तार

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा