रामपुर : मसवासी में टॉफी दिलाने के बहाने दो बच्चों के अपहरण की कोशिश, आरोपी की शिनाख्त में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

शोर-शराबा सुनकर जंगल के रास्ते दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हुआ बाइक सवार अपहरणकर्ता

रामपुर, अमृत विचार। टॉफी दिलाने के बहाने दो बच्चों को बहला-फुसलाकर बाइक सवार युवक ने उनका अपहरण कर लिया। ग्रामीणों का शोर-शराबा सुनकर आरोपी जंगल के रास्ते दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। मामले की सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चे मिल गए हैं। पुलिस आरोपी की शिनाख्त को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। 

मामला चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता का है। इस गांव के निवासी बिजली लाइनमैन हरकेश कुमार के पांच वर्षीय बेटे निहाल और आठ वर्षीय भांजे शिवम को टॉफी  दिलाने की बात कहकर एक बाइक सवार युवक ने बहला-फुसलाकर उनका अपहरण कर लिया। बाइक पर बैठाकर आरोपी दोनों बच्चों को ले गया। मामले से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के द्वारा घेराबंदी और शोर-शराबा सुनकर आरोपी जंगल की ओर नानकार-रानी गांव के रास्ते में दोनों बच्चों को छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है। बच्चों को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली है। 

पुलिस आरोपी की शिनाख्त को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं मिली है। मामले में जांच की जा रही है।

ये भी पढे़ं : Rampur News: डूंगरपुर के मामले में आजम खां समेत सभी बरी...पढ़ें पूरी खबर

संबंधित समाचार