Etawah Crime: हॉस्पिटल से डेढ़ करोड़ गबन करने का इनामी गिरफ्तार...दो महीने से चल रहा फरार, 20 हजार का था इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

निजी हॉस्पिटल में कंप्यूटर पर बिलों में की हेराफेरी

इटावा, अमृत विचार। दो दशक से शहर में निजी हॉस्पिटल में बिलों में हेराफेरी करके डेढ़ करोड़ रुपये का गबन करने के 20 हजार का इनामी आरोपी पुलिस के हाथ आ गया। आरोपी दो महीने पहले से फरार चल रहा था।                                   

शहर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र में शिवम ग्लोवल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एकके गुप्ता ने इसी हॉस्पिटल में कंप्यूटर बिल पर दो दशक से कार्यरत फ्रेंड्स कॉलोनी थानाक्षेत्र में चौहान काॅलोनी में रहने वाले सतीश कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 

कहा गया कि हेराफेरी का संदेह होने 23 अप्रैल को अचानक एक बिल चेक किया तो पाया कि मरीज से 4350 वसूले जमा कराने वाले बिल में 2210 दर्शा कर जमा कराए। इसने बीते 20 सालों से बिलों में इसी तरह हेराफेरी करके डेढ़ करोड़ रुपये का गबन कर लिया।        

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सतीश यादव के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा 24 मई को दर्ज कराया गया। इसकी जांच क्राइम इंस्पेक्टर कृष्ण लाल पटेल को सौंपी, जांच होने पर सतीश फरार हो गया। इस पर गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। 

सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रताप शर्मा तथा कृष्ण लाल पटेल की तीन टीमें इसकी टोह में लगी रहीं, सटीक सूचना पर सतीश को आंबेडकर चौराहा के पास पकड़ लिया गया। न्यायालय में प्रस्तुत कराकर जेल भिजने की कार्रवाई कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हॉस्टल से एक साथ तीन छात्र बाउंड्री फांदकर भागे: CCTV में कैद, पुलिस तलाश में जुटी

संबंधित समाचार