रुद्रपुर: शिवनगर में फांसी पर लटका मिला 20 वर्षीय युवक
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप स्थित शिवनगर में एक युवक का फांसी पर लटका शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बबुरा मिलक थाना शहजादनगर बरेली यूपी निवासी 20 वर्षीय विक्की गुप्ता अपने बड़े भाई अमर गुप्ता के साथ शिवनगर स्थित किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि रोजमर्रा की भांति अमर सिडकुल कंपनी में काम पर चला गया और 31 जुलाई की देर शाम को जब घर लौटा तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो बड़े भाई ने खिड़की से देखा कि विक्की फांसी पर लटका हुआ था।
कमरे के अंदर का नजारा देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप दरोगा जगत शाही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।