लखनऊः आईएएस कोचिंग में बड़ा हादसा, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे छात्र 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: गोमतीनगर के हुसडिया चौराहे स्थित ध्येय आइएएस कोचिंग हड़कंप मच गया, जब कोचिंग में क्लास के बाद हो छात्र लिफ्ट में फंस गए। काफी देर तक दोनो छात्र मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन किसी को उनकी आवाज सुनाई ही नहीं दे रही थी। इसके बाद लिफ्ट में फंसी छात्रा ने अपने पति को फोन कर लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी। जिसके के बाद पुलिस को इसकी सुचना ही गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकलवाया।

मैनेजमेंट ने नहीं की मदद
बता दें कि कोचिंग में रात 8 बजे क्लास ओवर होती हैं। जिसके बाद दो छात्र शोभा सिंह और निलेश अवस्थी लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे। लिस्ट ग्राउंड फ्लोर पर जा ही रही थी की उसमें तेज आवाज हुई, जिसके बाद लिफ्ट बीच में ही रुक गई। छात्रों ने बताया कि लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने की वजह से और गेट बंद होने के कारण आवाज कोई नहीं सुन सका। लिफ्ट में शनिवार को 45 मिनट तक दो छात्र फंसे रहे। छात्रा शोभा के पति पवन सिंह ने दोनो के लिफ्ट में फंसे होने की कोचिंग जानकारी मैनेजमेंट दी, लेकिन उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली।

घटना का वीडियो किया वायरल
पवन सिंह ने घटना का वीडियो बना कर लोगों को इसकी जानकारी दी और दिखाया कि उनकी पत्नी किस तरह से लिफ्ट में फंसी हुई हैं। पवन का आरोप था कि उनकी वहां मौजूद मौनेजमेंट में से किसी ने भी मदद नहीं की। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया। पवन ने ही मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को ठीक कराया। 

नहीं मौजूद थी मास्टर की
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोचिंग की लिफ्ट में चार छात्र फंसने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो लिफ्ट पहले मंजिल पर फंसी थी। पुलिस टीम के साथ मिलकर किसी तरह लिफ्ट को खुलवाया गया। अंदर दो छात्र फंसे थे। उनको बाहर निकाला गया, तो एक छात्र को चक्कर आ रहे थे। टीम के साथ छात्र को अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत ठीक है। इंस्पेक्टर ने बताया कि लिफ्ट सही करने आई टीम ने देखा कि एक चूहा लिफ्ट की बेल्ट में फंस गया था। इसके कारण लिफ्ट रूक गई थी। पूरे मामले ने बताया जा रहा है कि लिफ्ट की मास्टर की गार्ड के पास भी मौजूद नहीं थी, इस वजह से समय पर लिफ्ट में से फंसे स्टूडेंट्स को बाहर नहीं निकाला जा सका। 

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव ने उठाई DNA टेस्ट की मांग, डिप्टी सीएम ने सपा को घेरा...कही ये बात

संबंधित समाचार