ओपी राजभर का अखिलेश पर पलटार, कहा- सपा की सरकार में अपराधी खुले बैल की तरह घूमते थे
लखनऊ। सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा कि लोग समाजवादी पार्टी की सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे, आज लोग NDA सरकार को बुलडोजर सरकार कहते हैं, इस सरकार से अपराधी डरते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधी खुले बैल की तरह घूमते थे, अपराधियों को संरक्षण मिलता था। अगर (अखिलेश यादव) उन्हें सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें खुद इस विषय पर जांच कर लेनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने न्यायालय से की यह मांग
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को अयोध्या गैंगरेप मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Etawah Road Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार और डबल डेकर बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल
