हल्द्वानी: कल से एमबीपीजी में शुरू होंगे स्नातक पंचम सेमेस्टर में प्रवेश

हल्द्वानी: कल से एमबीपीजी में शुरू होंगे स्नातक पंचम सेमेस्टर में प्रवेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्नातक में बीए, बीएससी और बीकॉम में पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए एमबीपीजी कॉलेज का ऑनलाइन पोर्टल कल  (सोमवार) से खुल रहा है। कॉलेज में शनिवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई।  इसमें सोमवार से पंचम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कॉलेज के पोर्टल को खोलने का निर्णय लिया गया। 

कॉलेज में स्नातक की विभिन्न कक्षाओं के चतुर्थ सेमेस्टर में उत्तीर्ण समस्त विद्यार्थी कॉलेज के ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल online.mbgpgcollege.ac.in  पर अपने आधार नंबर से लॉगिन कर प्रवेश ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए पोर्टल को प्रवेश के लिए 20 अगस्त तक खोला जाएगा।

प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की ओर से जारी रौल नंबर और अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करेंगे जिसके बाद ओटीपी आएगा। इसके बाद उत्तीर्ण अंकतालिका, फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड पोर्टल पर अपलोड कर सबमिट करने के बाद प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। प्रवेश समिति ने बताया कि पंचम सेमेस्टर कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पोर्टल पर विश्वविद्यालय और कॉलेज की ओर से पहले से निर्धारित प्रश्नपत्र लगे हुए हैं।

जिनमें परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। साथ ही कला और विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को अपने चतुर्थ सेमेस्टर के तीन मेजर विषयों में से पंचम सेमेस्टर में दो ही मेजर विषयों का चयन करना है और इसके अतिरिक्त अन्य दो विषय जिसमें पहला प्रोजेक्ट और दूसरा सह पाठ्यचर्चा विषय (पर्सनैलिटी डेवलपमेंट थ्रो अप्लाइड फिलॉसफी ऑफ रामचरित मानस) लेना अनिवार्य है।

इधर, कॉलेज में  पीजी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं सोमवार से सुचारू रूप से संचालित होंगी। पीजी कक्षाओं में प्रवेश बंद हो चुके हैं लेकिन विद्यार्थियों ने प्रवेश फिर से खोलने व सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया है जिस पर शासन को निर्णय लेना है। शासन से अनुमति मिलने के बाद फिर से प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को खोल दिया जाएगा। बैठक में प्राचार्य एनएस बनकोटी, प्रवेश प्रभारी डॉ. रोहित कांडपाल, तकनीकी संयोजक डॉ. नवल लोहनी, डॉ. विजय लक्ष्मी, डॉ. ममता अधिकारी ओर श्याम मेवाड़ी आदि उपस्थित रहे।