बागेश्वर: यहां छात्रों के परिजनों ने इस बात को लेकर एसपी कार्यालय में मां कोटगाड़ी का ध्वज स्थापित किया
बागेश्वर, अमृत विचार। बीते दिनों गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई व एबीवीपी छात्रों के बीच विवाद के बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का मामले पर परिजन अब देव दरबार से उम्मीद लगाए हैं। गिरफ्तार छात्र नेताओं के परिजनों ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मां कोटगाड़ी का ध्वज स्थापित करके न्याय की गुहार लगाई। साथ ही मामले को लेकर कांग्रेस का धरना जारी है।
बता दें कि बीते दिनों विश्वविद्यालय परिसर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का एनएसयूआई ने विरोध किया था जिस पर अभाविप के साथ उनकी बहस हो गई थी। अभाविप की प्राथमिकी के आधार पर छात्र संघ अध्यक्ष राहुल कुमार समेत छह छात्रों को लूटपाट आदि धाराओं में जेल भेज दिया था।
जिसके बाद से एनएसयूआई व युवक कांग्रेस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि एनएसयूआई छात्रों के साथ हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने सीओ व कोतवाल समेत एक कांस्टेबल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
इधर एनएसयूआई छात्रों को झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाते हुए छात्र नेता कमलेश गड़िया की मां प्रेमा गड़िया, पंकज कुमार की मां अनीता देवी रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तथा बच्चों को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए न्याय की देवी मां कोटगाड़ी का ध्वज स्थापित किया तथा दोषियों को सजा दिलाने की गुहार की।
उनका आरोप है कि उनके पुत्रों झूठे आरोप में जेल भेजा गया है। इधर गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का धरना जारी रहा। धरने में जिला महामंत्री कवि जोशी समेत जिलाध्यक्ष भगत सिंह डसीला, भूपेंद्र कुमार, निर्मल रावत, पवन गैड़ा, भानु प्रताप सिंह, गीता रावल, इंद्रा जोशी, राजेंद्र परिहार, गोकुल परिहार, ललित सिंह बैठे। आंदोलन स्थल पर कई कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया।