शर्मनाक: मोबाइल में रील देखने पर किशोरी को कराया गंजा, मां ने दो के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में शर्मनाक घटना सामने आई है। पढ़ाई में ध्यान न देने पर रिश्तेदारों ने किशोरी का सिर गंजा करा दिया। वह एक साल से रिश्तेदारी में रह रही थी। टीवी और मोबाइल में रील देखने पर उसे ऐसी सजा दी गई। शामली जिले के कोतवाली क्षेत्र निवासी मां साहिबा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी 15 वर्षीय बेटी चाहत उर्फ जन्नत को मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र निवासी रिश्तेदार अदनान के घर पढ़ाई के लिए भेजा था।

बेटी यहां रहकर एक साल से पढ़ाई कर रही थी, लेकिन पढ़ाई-लिखाई से किशोरी का ध्यान भटक गया और वह ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल  देखने में बिताने लगी। उसकी हरकतों से गुस्साए अदनान ने नाई से उसका सिर गंजा करा दिया। बेटी ने इसकी जानकारी परिजनों दी। इस शर्मनाक हरकत से नाराज मां ने रिश्तेदार अदनान और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। गलशहीद थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी  

संबंधित समाचार