रुद्रपुर: नशेड़ी को रोका तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला

रुद्रपुर: नशेड़ी को रोका तो युवक पर कर दिया चाकू से हमला

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा बस्ती में एक नशेड़ी को गाली गलौज से रोकना युवक को महंगा पड़ गया। आवेश में आए नशेड़ी ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर आने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रंपुरा बस्ती निवासी हिमांशु मौर्य ने बताया कि सोमवार की रात्रि 9 बजे वह खाना खाकर टहल रहा था। मोहल्ले का ही नशेड़ी युवक उसे देखकर गाली गलौज करने लगा। जब युवक ने अभद्रता का विरोध किया तो युवक ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया। चाकू युवक की गर्दन और सिर पर लगा। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया।

शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। पीड़ित ने रंपुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।