Kanpur: 7 साल से सफाई कर्मी नहीं, नरक जैसे हालात; नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता चौराहा तक एक तरफ का मार्ग खेत से बदतर
एकता चौराहा के पास पाइप डालने के लिए खोदा गया गड्ढा बना है मुसीबत
कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर स्थित वार्ड-60 रजियाना में बीते 7 साल से सफाई कर्मचारी तैनात नहीं है, यहां सिर्फ त्योहार पर सफाई कराई जाती है। इसके चलते नालियों में जमा सिल्ट बारिश में सड़कों और गलियों पर बह रही है। एकता चौराहा पर पाइप लाइन डालने के लिये खोदे गए गड्ढे का मलबा सड़क पर पड़ा होने से लोगों को आवागमन में परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
अमृत विचार की टीम ने शनिवार को क्षेत्र की हकीकत देखी। सैयद नगर, सेंट लेडी मरियम स्कूल, खेल पैलेस, मामा टेलर और सुल्तानपुर वाली गली में सफाई कर्मचारी तैनात नहीं होने से लोग गंदगी में गुजर-बसर करते हैं। कई जगह मार्ग प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं है। एकता चौराहा से नमक फैक्ट्री जाने वाला मुख्य मार्ग कीचड़, ऊबड़ खाबड़ और जलभराव के कारण बंद है। यहां लगने वाली सब्जीमंडी में लोग आने से कतराते हैं।
क्या बोले पार्षद,
पार्षद विभा शुक्ला के पति विनय शुक्ला का कहना है कि नगर निगम को कई बार लिखकर दिया है, महापौर से भी बात हुई है लेकिन जितने सफाई कर्मचारी चाहिए, नहीं मिल रहे हैं। इसी कारण दिक्कत है।
क्या बोले लोग,
बीते दिनों नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था कि वार्ड 60 रावतपुर और वार्ड 25 नवीन नगर काकादेव में 2017 से सफाई कर्मचारी नहीं हैं। सैयद नगर व रावतपुर के आधा दर्जन क्षेत्रों में कोई सफाई कर्मचारी नहीं है। - डॉ. निसार अहमद सिद्दीकी
नगर निगम की लापरवाही के कारण इलाके में गंदगी की समस्या है। नालियों में सिल्ट होने के कारण बारिश में घुटनों तक जलभराव हो रहा है। -फरदीन
नमक फैक्ट्री चौराहा से एकता चौराहा तक 220 फिट लंबी सड़क कई वर्षों से खस्ताहाल है, इस सड़क का कभी डामरीकरण नहीं हुआ है। खेत से बदतर हालत है। - मोहम्मद सलीम
क्षेत्र में कोई सुविधा नहीं है, न तो सीवर है, न नाली है, न सड़क है, एक लाख से अधिक लोग नर्क से बदतर जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। - रवि गुप्ता
नगर निगम से कई बार शिकायत की गई कि क्षेत्र में नालियां तक नहीं है, यही कारण है कि जलभराव की वजह से सड़कें खत्म हो चुकी हैं। कूड़ा भी महीनों नहीं उठता है।- अब्दुल कलीम
यह भी पढ़ें- Kanpur: छात्रों को पास कराने वाला कर्मी साथी समेत गिरफ्तार; CSJMU के कुलसचिव ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा