कानपुर में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पांच लोगों ने की खुदकुशी, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। परिजन घटनाओं के पीछे के कारण नहीं बता सके। परिजनों ने फंदे पर लटकते शवों को देखा तो होश फाख्ता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की। 
 
नवाबगंज थानाक्षेत्र के परमियापुरवा निवासी 33 वर्षीय राहुल सिंह कुशवाहा केसा चौराहे के पास फास्ट फूड की दुकान लगाता था। पत्नी रचना ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में राहुल ने दुपट्टे से दुकान के भीतर फांसी लगा ली। घटना के पीछे बच्चे कृष्णा और सोम सदमे में है। परिजनों ने बताया कि राहुल को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी, फिर भी क्यों ये कदम उठाया वह लोग खुद अचंभित हैं। इसी तरह सचेंडी गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक ने 11 अगस्त की देर शाम को कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। 

सोमवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो देखने गए जहां उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। इसी तरह कल्याणपुर थानाक्षेत्र में कानपुर देहात के थाना मंगलपुर गांव करिया झूले निवासी 32 वर्षीय शारदा देवी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शारदा के दो बच्चे हैं। पति राकेश दिवाकर ने पुलिस को बताया कि शादी को करीब13-14 साल पूरे हो चुके हैं, अपने गांव में ही 10 अगस्त को आपस में पत्नी ने कुछ घरेलू विवाद के कारण गेहूं में रखने वाली जहरीली दवाई खा ली। 

हालत बिगड़ने पर उसे कल्याणपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कल्याणपुर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई की। इसी तरह हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में 34 वर्षीय जितेंद्र उर्फ टिंक्ल निवासी खाड़ेपुर नौबस्ता मकान में सरिया का जाल बनाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि नशे में पत्नी नीलम से आए दिन विवाद होता था जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया। 

वहीं स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में धोबी घाट रानी सखी मंदिर के पीछे निवासी संदीप कुमार की 28 वर्षीय पत्नी ज्योति उर्फ शोभा का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। उसके पांच वर्षीय बेटे ने पिता पर ही मां को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। बताया कि पिता हैलट अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पति से पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें- Etawah: कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरो ने की एकदिवसीय हड़ताल, सुरक्षा को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी